Image michael collins astronaut biography in hindi
Image michael collins astronaut biography in hindi
Apollo 11 Astronauts Michael Collins Biography in Hindi ...!
माइकल कोलिन्स
माइकल कोलिन्स (Michael Collins; अक्टूबर 31, – अप्रैल 28, ) अमेरिकी खगोलयात्री थे जो अपोलो 11 कमांड मोड्यूल कोलंबिया को वर्ष में चन्द्रमा के चारो तरफ़ उड़ाया जिसमें उनके साथी चालकदल सदस्य नील आर्मस्ट्रांग और बज़ एल्ड्रिन चांद की सतह पर चलने वाले सबसे पहले सदस्य थे। वो संयुक्त राज्य अमेरिकी वायु सेना रिज़र्व में टेस्ट पायलेट और मेजर जनरल भी थे।
कोलिन्स ने वर्ष की कक्षा में संयुक्त राज्य अमेरिका की सैन्य अकादमी से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने संयुक्त राज्य वायुसेना से जुड़ गये और फ़्रान्स के चम्बलि-बुसिएरेस एयर बेस पर एफ़ सब्रे फ़ाइटर्स को उड़ाना आरम्भ किया। वर्ष में उनका चयन एडवर्ड्स वायु सेना बेस पर यूएस एयर फोर्स एक्सपेरिमेंटल फ़्लाइट टेस्ट पायलेट स्कूल में हुआ जहाँ उन्होंने एयरोस्पेस रिसर्च पायलट स्कूल से (क्लास III) शिक्षा प्राप्त की।
वर्ष में नासा के 14 खगोलयात्रियों की तीसरी सूची में चयनित करने के पश्चात् कोलिन्स ने दो बार अंतरिक्ष यात्रा की। उनकी अंतरिक्ष में पहली उड़ान वर्ष में जेमीनी 10 के साथ थी जिसमें वो और कमांड पायलेट जॉन यंग ने दो अंतरिक